चोरी के बोलेरो संग दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी के बोलेरो संग दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर। चंदवक पुलिस ने रविवार रात गश्त के दौरान खुज्झी हिसामपुर मार्ग के कछवन मोड़ से चोरी के बोलेरो संग दो युवकों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। मालूम हो कि थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह एसआई मुरलीधर व हमराहियों संग गश्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की बोलेरो संग दो युवक खुज्झी हिसामपुर मार्ग से कछवन की ओर जा रहे हैं।

पुलिस ने पीछाकर घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बोलेरो का कागज मांगा तो दोनों नहीं दिखा सके। दोनों युवकों आशुतोष पुत्र जगदीश व कल्लू पुत्र स्व.सुधई निवासी तराव बगही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने