मुस्लिम युवती को बीयर खरीदने पर मुस्लिम शख्स ने सिर कलम करने की दी धमकी,देखे वीडियो

मुस्लिम युवती को बीयर खरीदने पर मुस्लिम शख्स ने सिर कलम करने की दी धमकी,देखे वीडियो

मुजफ्फरनगर। जनपद से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स मुस्लिम युवती को बीयर खरीदने पर सिर कलम करने की धमकी दे रहा है।

वहीं पुलिस ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है

वीडियो में एक शख्स बुर्का पहने युवती व उसकी सहेली को शराब के ठेके से बीयर खरीदने पर धमकाता नजर आ रहा है। वह कह रहा है कि कुछ बात तो पता चले कि क्या मजबूरी है। युवती कह रही है कि कोई मजबूरी नहीं है बीयर ही तो ली है।

इस पर शख्स कह रहा है कि तुम्हें सही नजर आ रहा है कि बीयर ही तो है, युवती कह रही है कि चलो अब नहीं खरीदेंगे, फरीदा कर लेगी, ऐसे पहरा न लगाओ।

शख्स कह रहा है कि मैं पहरा नहीं लगा रहा, मैं सब जानता हूं,मुसलमानों की हिंदुओं के सामने बेइज्जती हो रही है। दोनों को मार दूंगा, चाहे जेल जाना पड़े मुझे,पांच सात केस हैं मुझ पर, छह बार जेल जा चुका हूं।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। वहीं पुलिस मामले से बचती नजर आई। साभार ए यू।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/ajaychauhan41/status/1668161653685514240?t=983FMqlshUEcWb8fQbHYlA&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने