गोरखपुर । जनपद के गुलरिहा क्षेत्र के युवक को अपने साले की पत्नी से रंगरलियां मनाना भारी पड़ गया। इसकी भनक लगते ही युवक की पत्नी मौके पर पहुंच गई और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
इस मामले में पुलिस को शिकायत देकर पत्नी ने पति पर कई आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि पति 2 मई की रात में महराजगंज के श्यामदेउरवा क्षेत्र स्थित मेरे मायके गये थे। वहां मेरी सगी भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में सोये हुए थे।
मैंने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। इसका मैंने वहां वीडियो भी बना लिया था। उस समय पति ने मांफी मांग ली थी। इसके बाद जब हम गुलरिहा स्थित अपने घर आ गए तो पति ने मुझे मारा पीटा और घर से निकाल दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि सास और ससुर भी मुझे जान मारने की धमकी देते हैं। गुलरिहा पुलिस के मुताबिक महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें