अजब गजब। डांस वीडियो और रील बनाकर सेलिब्रिटी बनकर सोशल मीडिया पर छा जाना चाहते हैं युवा. और इस कड़ी में इन दिनों मेट्रो लोगों की पसंदीदा जगह बन चुका है जहाँ अक्सर कुछ ना कुछ अतरंगी आप में अजीब और हैरत अंगेज भी देखने को मिल जाता है.
अक्सर ही कोई न कोई वीडियो या रील बनाते नजर आ जाते हैं. सबसे ज्यादा डांस वीडियो ही बनाते हैं लोग, जो अगर किसी खूबसूरत लड़की का हो फिर तो उसका फटाफट वायरल होना तय है. लंबे समय से दिल्ली मेट्रो की एक से एक वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें एक और कड़ी जुड़ गई जब एक लड़की झलकने वाली ड्रेस पहनकर मेट्रो में नाचने लगी.इंस्टाग्राम अकाउंट pari_sharma2319 पर शेयर वीडियो में एक लड़की दिल्ली मेट्रो में डांस करती नजर आईं. आरपार दिखती ड्रेस पहनकर जैसे ही लड़की ने मेट्रो के भीतर लटके झटके दिखाना शुरू किया, मौजूद यात्री आंखें फाड़कर बस उसे ही ताड़ते रहे. दिल्ली मेट्रो से ऐसे तमाम अजब गजब वीडियो लगातार सामने आते रहे हैं. जिसे लेकर DMRC कई बार सख्त रवैया भी दिखा चुका है.
दिल्ली मेट्रो में फिर दिखा लड़की का डांस वीडियो
सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में एक लड़की ब्लैक ड्रेस पहनकर दिल्ली मेट्रो में डांस करती नज़र आई. यात्रियों से भीर बोगी में जैसे ही लड़की ने पीलर पकड़कर लटके-झटके दिखाना शुरु किया. चारों ओर मौजूद लोग आंखे फाड़-फाड़कर बस उस अदाएं दिखाती लड़की को ताड़ते ही रहे. यात्रियों में मौजूद सफेद शर्ट पहने एक अंकल जी तो लड़की की मटकती कमर एक्सप्रेशन पर ऐसा लट्टू हुए कि लगाकर बस उसे देखते ही रह गए. जिस पर यूज़र्स पर खूब मज़े ले रहे हैं.
फिर मेट्रो में डांस वीडियो वायरल
मेट्रों में डांस करती लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पिछले काफी वक्त से मेट्रो में ऐसे वीडियो बनाने और अतरंगी हरकतों का ऐसा चलन चला है जिसके मेट्रो की सवारी करने वाले के लिए परेशानी खड़ी करने लगते हैं. जो लोगों को पसंद नहीं आता. यही वजह है कि कुछ यूज़र्स ने वीडियो पर अपनी भड़ास निकाली तो वहीं कुछ लोगो को लड़की अदाएं बेहद कातिलाना लगीं.
देखे वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/Csecvu1NX8_/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें