वांटेड गैंगस्टर को पुलिस ने सर्विलांस के सहारे राजधानी से किया गिरफ्तार

वांटेड गैंगस्टर को पुलिस ने सर्विलांस के सहारे राजधानी से किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले कि पुलिस ने वांटेड गैंगस्टर अमित मोहन तिवारी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़ित जियालाल यादव थाना अहिरौला ने लिखित शिकायत की थी की अमित मोहन तिवारी, मनोज यादव ने जमीन दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपया ले लिया। पीड़ित को आरोपी न तो जमीन दिलवा रहे हैं और न ही पैसा वापस कर रहे हैं। इस मामले में लिखित तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

डीएम के अनुमोदन पर दोनों आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट भी दर्ज किया गया। आरोपियों पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम और समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। इसी क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी की गई।

लखनऊ से हुई आरोपी की गिरफ्तारी
आरोपी की तलाश में जुटे अहिरौला थाने के प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह और एसओजी टी के प्रभारी विनय दूबे वांटेड गैंगेस्टर की तलाश में जुटे हुए थे। इसी क्रम में आरोपी के लखनऊ में होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्विलांस का सहारा लेते हुए आरोपी को लखनऊ के बीबीडी ग्रीन सिटी सोसाइटी गेट के बाहर से हिरासत में लिया। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। आरोपी पर छह गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने