फेसबुक पर शादीशुदा महिला को हुआ प्यार और छोड़ दिया पति का घर,मगर प्रेमी ने अपनाने से किया इंकार,देखे वीडियो

फेसबुक पर शादीशुदा महिला को हुआ प्यार और छोड़ दिया पति का घर,मगर प्रेमी ने अपनाने से किया इंकार,देखे वीडियो

अजब गजब। सोशल मीडिया में एक चौंकाने वाला मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एक महिला को फेसबुक पर प्यार हुआ और उसने प्रेमी के साथ रहने के लिए पति का घर भी छोड़ दिया.

मगर महिला जब प्रेमी के पास पहुंची तो उसने रखने से इनकार करते हुए उसे भगा दिया. महिला जब वापस अपने पति के घर पहुंची तो उसने भी रखने से इनकार कर दिया. नेटिजन इस घटनाक्रम को कर्मा बता रहे हैं और राय दी कि ऐसी महिलाओं के साथ ऐसा ही होना चाहिए.
सामने आया वीडियो

घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो भी हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो में महिला, उसका पति और प्रेमी किसी दफ्तर में बैठे नजर आ रहे हैं. मालूम होता है कि यहां अधिकारी महिला के पति के समझाने की कोशिश में जुटे हैं कि वो अपनी पत्नी को वापस रख ले. कमरे में एक न्यूज रिपोर्टर भी नजर आ रहे हैं जो पूरे मामले की जानकारी देते हैं. रिपोर्टर ने बताया कि पति-पत्नी की शादी की सात साल हो चुके थे. दोनों की बेटी भी है. मगर करीब एक साल पहले पत्नी को फेसबुक पर एक शख्स से प्यार हो गया.
फेसबुक पर प्यार और छोड़ दिया पति का घर

देखकर चौंक जाएंगे कि महिला फेसबुक पर मिले प्रेमी की खातिर अपने पति और बेटी को छोड़ने को भी तैयार हो गई. मगर जब वो प्रेमी से मिलने और उसका साथ मांगने पहुंची तो प्रेमी पीछे हट गया. उसने महिला को रखने से ही इनकार कर दिया. इधर जब पति को पूरे मामले की जानकारी हुई तो उसने भी रखने से इनकार दिया. पति ने साफ कहा कि वो किसी भी हाल में महिला को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करेगा.
इंस्टाग्राम पर

महिला का हुआ बुरा हाल

अब अपनी एक गलती की वजह से अपना हंसता खेलता परिवार गंवाने वाली महिला का रो-रोकर बुरा हाल है. वो मदद के लिए संबंधित आयोग में पहुंची तो वहां भी पति से महिला को रखने से साफ इनकार कर दिया. इसके अलावा उसके कथित प्रेमी ने भी साफ कर दिया को वो उसे अपने साथ नहीं रखेगा. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि इंसान के उसके किए की सजा जरूर मिलती है. एक कमेंट में लिखा गया कि यही तो कर्मा है. एक यूजर ने लिखा कि भाई इस प्यार को मैं क्या नाम दूं. मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर videonation.teb नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. साभार इंडिया.कॉम

देखे वीडियो 👇
https://www.instagram.com/p/Ct3uzeztML7/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने