देवर को भाभी से हुआ प्यार, देवर ने चिकन में जहर देकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

देवर को भाभी से हुआ प्यार, देवर ने चिकन में जहर देकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

झांसी। एक शादीशुदा युवक अपनी भाभी को ही दिल दे बैठा. इसकी जानकारी जब उसकी पत्नी को हुई तो वह विराेध करने लगी. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. पति ने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए भाभी संग मिलकर प्लान बनाया.

पति ने एक दिन चिकन बनाया और फिर पकाया. चिकन में जहर देकर पत्नी को खिलाकर उसकी हत्या कर दी.

घटना झांसी जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार संजीव रायकवार अपनी पत्नी रेखा रायकवार और पांच बच्चों के साथ रहता था. रेखा और उसके पति संजीव के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. आरोप है कि संजीव के उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध थे. इसकी जानकारी संजीव की पत्नी को हुई तो घर में घरेलू कलेश शुरू हो गया.

आए दिन दोनों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई. फिर संजीव ने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई. संजीव ने घर में चिकन पकवाया, इसके बाद चिकन में जहर खिला दिया. इसके बाद पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. पत्नी को मारकर पति भाग निकला. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. साभार एलआर।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने