जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सवायन गांव में 14 जून को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल महिला की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तथा मुकदमे में धारा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।
सूचना मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी के समझाने-बुझाने तथा मुकदमे आवश्यक धारा बढ़ाए जाने व आरोपितों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने के आश्वासन पर अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। गांव निवासी राम अजोर दीक्षित तथा राम दास राजभर के परिवार के बीच 14 जून को भूमि विवाद को लेकर झड़प हुई थी। दोनों पक्ष थाने गए तो पुलिस ने दोनों पक्ष का शांतिभंग में चालान कर दिया। तहसील से जमानत कराकर लौटने के बाद एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए।
दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले जिसमें दोनों तरफ से कई लोग घायल हुए। पुलिस ने दोनों तरफ से आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इस बीच रामदास राजभर की पत्नी फिरता देवी की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज लखनऊ ले गए। जहां देर शाम पीड़िता की मौत हो गई। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें