गाजीपुर। जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के तहत आने वाले दरौली स्टेशन से आगे गड़ही गांव के पास सोमवार को ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा युवक चलती ट्रेन में अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस व रेलवे फोर्स को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक से शव को किसी तरह किनारे रखा व उसकी पहचान में जुट गई।
गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है
काफी मशक्कत के बाद मृतक की जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान करंडा थाना क्षेत्र के बिशनपुरा धरम्मरपुर निवासी विकास कुमार भारती (23) के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि हादसे की सूचना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन तुरंत वाहन से घटनास्थल पर कुछ देर बाद पहुंच गये।
परिवार को दी गई जानकारी
इसके उपरांत पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद उसे कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक युवक का सिर धड़ से पूरी तरह से अलग हो चुका था। जमानियां कोतवाल महेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रेन से गिरकर मृत युवक की पहचान के बाद शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। साथ ही हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें