ग्रेटर नोएडा। जौनपुर निवासी परिवार की कार सोमवार दोपहर ग्रेटर नोएडा स्थित तिलपता गांव के पास खुले नाले में गिर गई। दोपहर करीब दो बजे हुए हादसे के बाद कार सवार महिला और मासूम समेत परिवार के पांच लोग शोर मचाकर और हार्न बजाकर मदद मांगने लगे।
शोर सुनकर वहां से जा रहे कुछ राहगीर रुके। मगर मदद करने के बजाय नाले में गिरी कार का वीडियो बनाते रहे। करीब 35 मिनट तक परिवार नाले में गिरी कार में फंसा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे परिवार के सदस्यों को नाले से बाहर निकाला। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को भी बाहर निकाला। हादसे में कार सवाल लोगों को हल्की चोट आईं हैं।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जौनपुर निवासी अमित परिवार के साथ औद्योगिक क्षेत्र में किसी से मिलने जा रहे थे। दोपहर करीब दो बजे सूरजपुर क्षेत्र में तिलपता गांव के पास खुले नाले में उनकी कार गिरकर फंस गई। इससे अमित, परिवार का एक बच्चा, महिला समेत पांच लोग फंस गए। परिवार के लोग मदद मांगने के लिए शोर मचाने लगे। शोर सुनकर कुछ राहगीर मौके पर रुके लेकिन मदद के बजाय नाले में गिरी कार की वीडियो बनाने लगे।
इस बीच किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पास में ही चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह कार का गेट खोलकर घायलों को एक-एक कर कार से बाहर निकाला। इसके बाद क्रेन को मौके पर बुलाकर कार भी बाहर निकलवा दी।
बताया गया है कि नाले पर बनी पुलिया काफी दिन पहले टूट गई थी। इसके बाद यहां पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया। इसके बाद से ही लोग हादसे की आशंका जता रहे थे। अब, एक बार फिर लोगों ने खुले नाले पर पुलिया बनवाने की मांग की है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें