जिस पत्नी को पढ़ा लिखकर पति ने बनाया पीसीएस अधिकारी,पत्नी पीसीएस अधिकारी बनते ही हो गई बेवफा

जिस पत्नी को पढ़ा लिखकर पति ने बनाया पीसीएस अधिकारी,पत्नी पीसीएस अधिकारी बनते ही हो गई बेवफा

प्रयागराज। अमिताभ बच्चन फिल्म सूर्यवंशम में हीरा की भूमिका निभाते हैं और अपनी पत्नी को आईएएस अधिकारी बनने के लिए शिक्षित करते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रयागराज से सामने आया है।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पति उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपनी पत्नी को पीसीएस अधिकारी बनाता है, लेकिन पत्नी पीसीएस अधिकारी बनते ही बेवफा हो जाती है।

पति का साथ देने लगती है। इतना ही नहीं वह अपने पति की हत्या कर किसी और के साथ नई जिंदगी शुरू करने की भी योजना बना रही है।

ऐसा आरोप पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पति आलोक मौर्य ने पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्य पर लगाया है. वहीं, पीसीएस पत्नी ने धूमनगंज थाने में पति व उसके परिजनों पर दहेज मांगने, बदनाम करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है

इस मामले में आलोक मौर्य ने बताया कि 2009 में उनका चयन पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में हुआ था. पोस्टिंग प्रतापगढ़ में हुई थी। 2010 में उसकी शादी वाराणसी के चिरई गांव की रहने वाली ज्योति से हुई। ज्योति ने शादी के बाद आगे पढ़ने की इच्छा जताई। आलोक मौर्य ने उनका समर्थन किया और उनके छोटे से वेतन से बचत करके उन्हें शिक्षित किया। ज्योति मौर्य की पढ़ाई अच्छी रही और उन्होंने पीसीएस की परीक्षा पास कर ली। 2015 में उसी दिन उसने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया, उसी दिन पीसीएस का रिजल्ट निकला और ज्योति का पीसीएस में चयन हो गया। पूरे घर में खुशियां छा गई। ज्योति मौर्य ने इसका श्रेय अपने पति आलोक मौर्य और ससुर को दिया।

पिता के रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों से आलोक ने 2019 में धूमनगंज के जलवा में ज्योति मौर्या के नाम से एक घर खरीदा। सब कुछ अच्छा चल रहा था। इसी बीच 2020 में मनीष दुबे नाम का शख्स दोनों के रिश्ते में खलल डालने आ गया। पति आलोक मौर्य का आरोप है कि जब उसे अपनी पत्नी पर शक हुआ तो उसने उसका मोबाइल फोन चेक किया। जिसमें होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे और उनकी पत्नी ज्योति मौर्य की खुली चैट सामने आई. मना करने पर ज्योति मौर्य ने उग्र रूप धारण कर लिया। आलोक मौर्य ने समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन बात बिगड़ गई। आलोक मौर्य ने मनीष दुबे की पत्नी से भी संपर्क किया। उन्होंने भी काफी कोशिश की, लेकिन असफल रहे। 22 फरवरी 2023 को पीसीएस पत्नी ज्योति व कमांडेंट मनीष दुबे को सरकारी आवास पर रंगे हाथों पकड़ा गया था. दोनों उसे मारने के लिए दौड़े, किसी तरह वह भाग निकला।

आलोक वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य ने होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के घर आकर धूमनगंज थाने में उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अब ज्योति मौर्य उसे जान से मारने और जेल भेजने की धमकी दे रहा है। मनीष दुबे ने पत्नी से तलाक के लिए अर्जी दी है। पीसीएस अधिकारी ज्योति ने आलोक मौर्य से तलाक लेने की बात भी कही है।

आलोक मौर्य की पत्नी ज्योति ने साल 2015 में पीसीएस की परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल की थी। उस समय अधिकारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति और ससुर को दिया। पीसीएस बनने के बाद ज्योति वर्मा की तैनाती जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और लखनऊ में की गई है। वर्तमान में वे चीनी मिल, बरेली में महाप्रबंधक हैं। मनीष दुबे गाजियाबाद में होमगार्ड डिवीजन में कमांडेंट हैं।

पीसीएस अधिकारी की पत्नी ज्योति मौर्य का कहना है कि उन्होंने आलोक मौर्य से अरेंज मैरिज की थी. आलोक के परिवार ने आलोक मौर्य को ग्राम पंचायत अधिकारी और अन्य भाइयों को अधिकारी के रूप में विवाह किया, लेकिन बाद में पता चला कि वह एक मैला ढोने वाला था। उसके साथ धोखा हुआ। आलोक मौर्य बिना उनकी इजाजत के गलत तरीके से उनका मोबाइल ट्रेस कर रहे थे। मनगढ़ंत और अनियंत्रित आरोपों के कारण उनके बीच दरार और चौड़ी हो गई थी।

आलोक मौर्य अपने परिवार के लिए सुविधाओं के साथ ही पैसे की मांग करता था। नहीं देने पर बदनाम करने और छवि खराब करने की धमकी देता था, जिसके लिए मैंने मई में धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया था। इसके अलावा, जब मैंने 3 महीने पहले तलाक की प्रक्रिया शुरू की, तो उसने अपनी धमकी पर काम करना शुरू कर दिया. अब हम कानूनी प्रक्रिया के तहत ही इसका जवाब देंगे कि जो पति अपनी पत्नी का वीडियो वायरल करने की झूठी धमकी देता है, उसके साथ कोई कैसे रह सकता है? साभार सब कुछ ज्ञान।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने