अज्ञात हमलावरों ने युवक की बर्बरतापूर्ण की पिटाई,उपचार के दौरान युवक की मौत,बुझ गया घर का इकलौता चिराग

अज्ञात हमलावरों ने युवक की बर्बरतापूर्ण की पिटाई,उपचार के दौरान युवक की मौत,बुझ गया घर का इकलौता चिराग

जौनपुर । जिले के मीरगंज में गुरुवार की रात अज्ञात हमलावरों ने युवक की बर्बरतापूर्ण पिटाई की। इसके बाद मरणासन्न अवस्था में रेल लाइन किनारे फेंककर भाग गए।

प्रयागराज उपचार के लिए ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार की सुबह मामले का जल्द राजफाश कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन देने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई के लिए शव कब्जे में ले सकी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

भदोही में रहकर पढ़ाई कर रहा था युवक

मेदपुर बनकट निवासी संजय सिंह का 24 वर्षीय पुत्र रिशांक सिंह उर्फ रिशू सिंह ज्ञानपुर (भदोही) रहकर बीएससी (द्वितीय वर्ष) की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार की शाम उसने पर‍िजनों से घर आने की जानकारी दी थी। देरशाम तक घर न पहुंचने पर चिंतित पर‍िजनों ने संपर्क करना चाहा तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। खोजबीन में जुटे पर‍िजनों को घर से थोड़ी दूर पूरब की ओर रेलवे लाइन किनारे र‍िशांक मरणासन्न पड़ा मि‍ला।

रिशांक के सिर, कमर व पैर में गंभीर चोटें

र‍िशांक की स्कूटी व पर्स पास में ही पड़ा था। रिशांक के सिर, कमर व पैर में गंभीर चोटें थीं। आनन-फानन उपचार को स्वरूप रानी अस्पताल, के लिए प्रयागराज ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोते-बिलखते शव लेकर घर आए और पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। सीओ मछलीशहर अतर सिंह भी पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।

आक्रोशित पर‍िजनों ने शव उठाने से क‍िया इनकार

घटना से आक्रोशित स्वजन ने शव उठाने से मना कर दिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने को एहतियात के तौर पर बरसठी, पंवारा, रामपुर, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर आदि थानों की फोर्स बुला ली गई। सीओ मछलीशहर अतर सिंह व सीओ मड़ियाहूं चोब सिंह स्वजन को समझाते रहे, लेकि‍न वे एसपी को मौके पर बुलाए जाने की मांग कर रहे थे। सुबह दस बजे एएसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह ने आकर समझा-बुझाया। जल्द राजफाश कर कातिलों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई के लिए शव कब्जे में ले सकी।

बुझ गया घर का इकलौता चिराग

रोजी-रोटी कमाने के ल‍िए मुंबई रहने वाले संजय सिंह के इकलौते पुत्र रिशांक सिंह की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। मां कंचन देवी व छोटी बहनें साक्षी व स्वाति रोते-रोते बेसुध हो जा रही हैं। स्वजन ही नहीं ग्रामीण भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर किसने और क्यों संजय सिंह के घर का चिराग बुझा दिया।

पुल‍िस ने जल्‍द खुलासे का कि‍या दावा

एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया क‍ि मृत रिशांक सिंह के बड़े दादा लाल साहब सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। प्रकरण के अनावरण के लिए गठित टीमें लगातार काम कर रही हैं। शीघ्र ही राजफाश कर दिया जाएगा। साभार जेएनएन।

रिशांक सिंह,फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने