रिलेशन तोड़ने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका का फर्जी आईडी बनाकर उसका अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर किया अपलोड

रिलेशन तोड़ने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका का फर्जी आईडी बनाकर उसका अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर किया अपलोड

नई दिल्ली । रिलेशन तोड़ने से नाराज युवक ने युवती का फर्जी आईडी बनाकर उसका अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का कहना है कि वह उसे बदनाम करना चाहता था, ताकि उसके परिवार वाले उसकी शादी उससे करने को मजबूर हो जाए.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीना ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अविनाश के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि शाहदरा जिला साइबर पुलिस को एक युवती ने अपनी शिकायत में बताया था कि इंस्टाग्राम,यूट्यूब ,फेसबुक सहित अलग-अलग सोशल साइट्स पर उसके नाम से अकाउंट बनाया गया है. उस पर उसका और उसकी मां का मोबाइल नंबर के साथ अश्लील तस्वीर और वीडियो डाली गई है.

शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. टेक्निकल सर्विस के आधार पर पुलिस ने आरोपी अविनाश की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में बताया कि युवती उसके कॉलेज की फ्रेंड है दोनों के बीच प्रेम संबंध था. वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसके परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे. जिसकी वजह से युवती उससे दूर हो गई थी. वह उससे किसी भी हालत में शादी करना चाहता था. इसीलिए उसने उसे बदनाम करने की साजिश रची, ताकि बदनाम होने पर युवती के माता पिता उससे शादी कराने के लिए मजबूर हो जाए. इसके लिए उसने अलग-अलग सोशल साइट पर फर्जी अकाउंट बनाया और उस पर युवती और उसकी मां का मोबाइल नंबर और अश्लील तस्वीर व वीडियो अपलोड कर दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. साभार ईटीवी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने