शराब पिलाकर युवक की हत्या करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

शराब पिलाकर युवक की हत्या करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र बरसठी के मियाचक बाजार स्थित बबूरीगांव मोड़ के पास एक कमरे में शराब पिलाकर हत्या करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन चारों के पास से दो बाइक भी बरामद की गयी है।

हसिया गांव के अशोक कुमार उर्फ बिन्नी की मंगलवार को पुरानी दुश्मनी को लेकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या करने के बाद स्कूटी पर लाश रखकर घटना को अंजाम देने वाले फेकने का प्रयास कर रहे थे तभी आस-पास के लोगों ने देख लिया। शोर मचाने पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। मृतक के पिता चार लोगों के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुखबिर की सूचना पर भैसहा से आरोपित रमेश सिंह निवासी कान्हपुर, विनय मौर्य, सन्तोष मिश्र और बेदी को दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। साभार एचटी।

पकड़े गए आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने