बारात से लौटते समय पिटाई से घायल युवक की मौत,परिजनों ने किया हंगामा

बारात से लौटते समय पिटाई से घायल युवक की मौत,परिजनों ने किया हंगामा

जौनपुर। महाराजगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन युवक शनिवार बरात से घर लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाये आधा दर्जन लोगों ने लाठी से पिटाई कर घायल कर दिया था। मंगलवार को इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई ।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया ।

परिजन शव घर के दरवाजे पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी और मुवायजे की मांग किए। परिवार के लोगों ने कहा कि जब तक आरोपीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ़्तार नहीं किया जाता तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेगे। मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद रही ।

क्षेत्र के सराय बिभार निवासी रामनिरंजन के छोटे पुत्र बोदे की बरात क्षेत्र के बजहा गांव गई थी बरात निकासी के समय फरमाइशी गाने को लेकर विवाद हो गया था। बरात में सेतापुर निवासी जिलेदार, अपने मित्र दीपक गौतम,आशीष गौतम के साथ गया था देर रात बरात से घर लौट रहा था भटौली नहर की पुलिया के पास पहुंचा ही था जहा पहले से घात लगाकर आधा दर्जन लोग लाठी, डंडा लेकर बैठे थे पहुचते ही मारपीट कर घायल कर दिया जिससे तीनों को गंभीर चोटें आई थी जिसमे गंभीर जिलेदार का इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई । और एक की स्थिति अभी भी गंभीर है पोस्ट मार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर आ गये । दरवाजे के सामने शव रखकर कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं मौैके पर तेजी बाजार ,महराजगंज, बदलापुर, बक्शा,थाना अध्यक्ष मय फोर्स लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने । खबर लिखे जाने तक परिजन अंतिम संस्कार नहीं किए थे । साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने