आजमगढ़ । जिले के निजामाबाद तहसील में कार्यरत फौजदारी बाबू चन्द्रेश यादव को पैसा लेते वीडियो वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निजामाबाद तहसील में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। विगत सप्ताह अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक सप्ताह तक कार्य बहिष्कार भी किया था।
इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। हरैय्या के रहने वाले इन्द्रजीत यादव ने फौजदारी बाबू पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि फौजदारी बाबू विगत 10 वर्षों से तैनात हैं और प्रत्येक टेबल पर आदमी बैठाया गया है जो वसूली करता है।
यह पैसा मामले के रिकाल कराने को लेकर लिया गया है। बाबू धमकी भी देता है कि यदि पैसा नहीं दोगे तो पुलिस से पकड़वा भी देंगे। भ्रष्टाचारी बाबू का कहना है कि यह पैसा ऊपर तक जाता है। निजामाबाद तहसील में विजय चन्द्र मौर्या एसडीएम के पद पर तैनात हैं। स्थानीय लोगों ने एसडीएम पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रकरण की जांच कराकर कठोर कार्रवाई होगी
निजामाबाद तहसील प्रकरण में घूस लेने के मामले पर जिले के एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा का कहना है कि आपके माध्यम से यह प्रकरण सामने आया है। इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें