जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना अंतर्गत वाराणसी लखनऊ रेल प्रखंड पर थाना क्षेत्र के कथरईपुर गरियांव गांव के पास मंगलवार दोपहर अज्ञात ट्रेन से कटकर युवती की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिंकी गौतम(15) पुत्री धनश्याम गौतम निवासी कथरईपुर गरियांव सोमवार रात में खाना पीना खाकर घर में सो रही थी। सुबह परिजन उठे तो रिंकी अपने बिस्तर पर नहीं थी। घर वाले परेशान हो गये।रिंकी की खोजबीन शुरू की गई। मंगलवार दोपहर गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी कि रेलवे ट्रैक पर एक युवती का छत विक्षत शव पड़ा है जो कई टुकड़ों में विभक्त है।
परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान कर दहाड़ मार कर रोने लगे। रिंकी ने आत्महत्या क्यों की इसको लेकर परिजन भी परेशान हैं।
इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक तिवारी का कहना है कि सूचना मिली तो मौके पर पहुंचा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। माना यह जा रहा है की युवती की मौत किसी ट्रेन से कटकर हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। परिजनों द्वारा कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। साभार हि.स।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें