ओरंगुटान महिला के साथ किया ऐसा फोटोशूट की आपको अपने आंखो पर नहीं होगा यकीन,देखे वीडियो

ओरंगुटान महिला के साथ किया ऐसा फोटोशूट की आपको अपने आंखो पर नहीं होगा यकीन,देखे वीडियो

अजब गजब। इंटरनेट की दुनिया में आए दिन जानवरों से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं. यहां कभी कोई जानवर हैरान कर जाता है तो वहीं कई जानवर ऐसे होते हैं जो अपनी हरकतों से खूब हंसाते हैं. खासकर ऐसे जानवरों की वीडियो जो हमें देखने को मिलते, तो सोशल मीडिया यूजर्स इससे जुड़े वीडियोज को बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं.

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें ओरंगुटान महिला के साथ फोटोशूट करवाता नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद यकिनन आपका दिन बन जाएगा.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि ओरंगुटान महिला के साथ फोटो वा रहा है. इस दौरान वह कुछ ऐसा करता है कि मानों उसकी हरकतों को देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा कि वो एक जानवर है उसकी हरकतें एकदम इंसानों जैसी है वह कैमरे के आगे एकदम इंसानों की तरह पोज दिए जा रहा है. इस दौरान आरंगुटान भी काफी खुश था. ऐसा पहली बार नहीं है कि इस आरंगुटान ने ऐसी हरकत की थी. इससे पहले भी इसकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, भाईसाहब! इस तरीके की तस्वीर खींचवाने के लिए आपके पास हिम्मत होनी चाहिए. ' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इसे देखने के बाद मैं अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहा हूं.' एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट, ये वीडियो वाकई बहुत ज्यादा क्यूट.

गौरतलब है कि एशिया में आरंगुटान को वनमानुष की अब अकेली बची प्रजाति के तौर पर जाना जाता है. ओरंगुटान सबसे चतुर प्राइमेट में से हैं. मलय भाषा में ओरंगुटान का मतलब होता है 'जंगल का आदमी'. ये जानवर पूरे जंगल में बीज फैलाकर उन्हें बढ़ाने की कोशिश करता है . आपकी जानकारी के लिए ओरंगुटान और इंसानों का डीएनए 97 फीसदी एक जैसा होता है. लेकिन कम प्रजनन दर की वजह से इनकी जनसंख्या में गिरावट देखी गई है और धीरे-धीरे ये धरती से गायब होते जा रहे हैं. साभार टीवी 9.

देखे वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/CpzTv7YhqRv/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने