जय माल स्टेज पर हुई हर्ष फायरिंग में दुल्हन की ममेरी बहन को लगी गोली,फायरिंग करने वाला युवक फरार

जय माल स्टेज पर हुई हर्ष फायरिंग में दुल्हन की ममेरी बहन को लगी गोली,फायरिंग करने वाला युवक फरार

जौनपुर । जनपद में एक शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब जय माल स्टेज पर हर्ष फायरिंग के दौरान दुल्हन की ममेरी बहन को गोली लग गई। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दुल्हन की ममेरी बहन को गोली लगने के बाद हर्ष फायरिंग करने वाला युवक वहां से फरार हो गया। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शादी समारोह में किए गए कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर फायरिंग करने वाले युवक की पहचान करने में जुट गई।

जानकारी अनुसार जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के मिरशादपुर गांव निवासी स्वर्गीय चौथी राम केवट की पुत्री रेनू की शादी शनिवार धूमधाम से हो रही थी। बारात जौनपुर जनपद के बक्सा थाना क्षेत्र के काजी नेवादा गांव से आई थी। द्वार पूजा लगने के बाद बारातियों की खातिरदारी की गई उसके बाद जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ।

बताया जा रहा है कि जयमाल के स्टेज पर दूल्हा दुल्हन द्वारा एक दूसरे को माला पहनाया गया उसके बाद आशीर्वाद देने के लिए घराती और बाराती पक्ष के लोग स्टेज पर आ जा रहे थे। इस दौरान स्टेज के पिछले हिस्से में मौजूद कोई व्यक्ति हर्ष फायरिंग कर दिया।

फायरिंग के दौरान दुल्हन की ममेरी बहन 13 वर्षीय रूबी पुत्री बाढू को गोली लग गई। इसके अलावा रूबी के समीप में खड़े 45 वर्षीय ननकू सरोज के पैर में भी छर्रा लग गया। युवती और युवक को गोली लगने के बाद जयमाल स्टेज पर हड़कंप मच गया।

मौजूद लोग आनन-फानन में रूबी को समीप में स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। रूबी के पेट में गोली फंसी हुई थी ऐसे में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर हॉस्पिटल में उपचार के लिए रेफर कर दिया। घायल रूबी को जौनपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को सायं काल ऑपरेशन करने के बाद गोली उसके पेट से बाहर निकाली गई।

इस बारे में बदलापुर प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय द्वारा मीडिया को बताया गया कि शादी समारोह में अज्ञात व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग की गई थी। शादी समारोह में किए गए वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर फायरिंग करने वाले की पहचान की जा रही है। पहचान किए जाने के बाद उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साभार वन इंडिया।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने