जिले की किशोरी की कर्नाटक में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,एक फोन कॉल से मिला सुराग

जिले की किशोरी की कर्नाटक में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,एक फोन कॉल से मिला सुराग

आजमगढ़ । जिले की किशोरी की कर्नाटक में नदी में धक्का देकर हत्या कर दी गई। हत्या को हादसा दिखाने के लिए आरोपी ने किशोरी को नदी में धकेला था। जिले के बरदह थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी का सोशल मीडिया के जरिए कनार्टक के युवक से प्रेम संबंध हो गया। धीरे-धीरे बातों का यह सिलसिला आगे बढ़ा तो किशोरी प्रेमी से मिलने कर्नाटक पहुंच गई। कर्नाटक में प्रेमी ने किशोरी से शादी भी कर ली। 15 मई को आरोपी युवक ने किशोरी की हत्या कर नदी में फेंक दिया। इस बात की सूचना परिजनों को भी नहीं थी। घर से गायब होने के बाद युवती के परिजनों ने बरदह थाने में युवती की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। परिजनों ने इस मामले में आठ फरवरी 2023 को बरदह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

एक फोन कॉल ने पुलिस को दिया क्लू

बरदह थाने में दर्ज इस मामले में पुलिस खाली हाथ चल रही थी। तीन महीने की विवेचना के बाद भी पुलिस खाली हाथ थी। इसी बीच मार्च के अंतिम दिनों में पुलिस के हाथ एक क्लू लग गया। इसने इस विवेचना की राह आसान कर दी। हुआ यूं कि घर से भागी युवती ने अपने प्रेमी के फोन से अपने घर पर फोन कर यह बता दिया है कि मैं जहां हूं बहुत खुश हूं मेरी चिंता मत करना। इस बात की जानकारी जब परिजनों ने पुलिस को दी तो पुलिस ने उसी नंबर को ट्रैक करना शुरू किया। इसके बाद पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी तक पहुंच सकी। नंबर पर बात होते ही घटना के गुनहगार तक पुलिस पहुंच गई।

टूरिस्ट बस पर चलता था आरोपी

आजमगढ़ की किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर हत्या करने वाला आरोपी निखिल धोंडीवा पेशे से टूरिस्ट बस का कंडक्टर था। जो कि मुंबई, कर्नाटक, यूपी के वाराणसी में चलता था। पुलिस ने जब उस नंबर पर कॉल किया तो लगातार आरोपी की लोकेशन बदलती नजर आई। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिली की एक लड़की का शव नदी में मिला। इसका कोई वारिस नहीं था। इसके बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी को सारनाथ म्यूजियम के पास से गिरफ्तार किया तो मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस पूछतॉछ में आरोपी ने बताया कि सोशल मीडिया से हमारी दोस्ती हुई तभी से बात होने लगी। जिसके बाद हमने युवती को बुला लिया और किराए के मकान में हम लोग रहने लगे। कुछ दिनों बाद किशोरी ने गहने बनवाने की जिद करने लगी। फिर मैने घुमाने के बहाने 12 मई को नदी के पुल पर लेकर पहुंचा और नदी में धक्का दे दिया।

युवती जब नदी में गिर गई तो वहां से भाग गया। इस तरह बरदह थाने के इस्पेक्टर विकाश चन्द्र पांडेय की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने