दबंगों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली,परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडे से किया हमला

दबंगों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली,परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडे से किया हमला

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के गढ़ासेनी गांव में बुधवार को दोपहर में दबंगों ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी। वहीं, परिवार के सदस्यों को लाठी-डंडे से जमकर पीटा। घटना में युवक समेत पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी ले जाया गया।

डॉक्टर ने गोली से घायल युवक समेत तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। घटना का कारण 12 जून को शादी में डीजे और रथ ले जाने के दौरान हुआ विवाद बताया गया।

पुलिस के अनुसार, 12 जून को गांव में भैयालाल यादव की बेटी की शादी थी। रात में बरात आई तो डीजे और रथ से गांव के एक व्यक्ति का करकट (टिनशेड) टूट गया था। उस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था और कुछ लोगों ने वाहनों के शीशे तोड़ दिए थे। उस दिन पुलिस ने मामला शांत करा दिया था।

बुधवार को विपक्षियों ने भैयालाल यादव के घर पर हमला बोल दिया। भैयालाल ने बताया कि दोपहर का समय होने के कारण घर में सब लोग सो रहे थे। इसी बीच 20 की संख्या में पहुंचे लोगों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडे से पिटाई की और कई राउंड गोली चलाई।

एक गोली उनके 18 वर्षीय पुत्र सतीश यादव के गले व कंधे के बीच लग गई। हमले में सतीश के अलावा पलकधारी यादव (44), बाबादीन (60), रेनू (15), अंतिमा (14) और सविता यादव घायल हो गईं। घायलों को नौपेड़वा सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने सतीश और पलकधारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रंजिश को लेकर गोली चली। इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने