पाक्सो एक्ट में पीड़िता की बरामदगी तथा बाल अपचारी को पुलिस ने लिया हिरासत में

पाक्सो एक्ट में पीड़िता की बरामदगी तथा बाल अपचारी को पुलिस ने लिया हिरासत में

जौनपुर। डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों व वांछित/ वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सिंगरामऊ कमलेश कुमार के निर्देशन में उ0नि0  श्री धुरेन्धर प्रसाद मय हे0का0 तेजबहादुर यादव मय म0आ0 प्रियंका यादव के मुखबिर खास की सूचना पर सुचना पर मु0अ0सं0- 51/23 धारा  href="tel:363366506120">363/366/506 /120(बी) आईपीसी से सम्बन्धित बाल अपचारी अजित कुमार उर्फ निक्कु पुत्र देवानन्द उर्फ अरविन्द ग्राम देवरामपुर थाना बदलापुर जौनपुर तथा पीडिता लडकी (नाम गोपनीय) को बछाडी स्थित अपने अपने घर पर मौजूद मिले बाल अपचारी को कारण बताते हुए दिनांक 19.06.2023 समय करीब 20.10 बजे नियमानुसार सादे वस्त्रों में हिरासत पुलिस मे लेकर आवश्यक  विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता बाल अपचारी
1. बाल अपचारी अजित कुमार उर्फ निक्कु पुत्र देवानन्द उर्फ अरविन्द ग्राम देवरामपुर थाना बदलापुर जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.थानाध्यक्ष कमलेश कुमार थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।
2.उ0नि0 श्री धुरेन्धर प्रसाद थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।
3.हे0का0 तेजबहादुर यादव थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।
4.महिला आरक्षी प्रियंका यादव थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।

पकड़ा गया बाल अपचारी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने