पुलिस और एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी सरफराज अहमद उर्फ राजू को किया गिरफ्तार

पुलिस और एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी सरफराज अहमद उर्फ राजू को किया गिरफ्तार

आजमगढ़। जिले की पुलिस और UP STF की टीम ने 50 हजार के इनामी सरफराज अहमद उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और गैगेस्टर एक्ट के 11 मुकदमें दर्ज थे। जिले की पुलिस को आरोपी की काफी दिनों से तलाश थी। इसी क्रम में UP STF और जिले की पुलिस को सूचना मिली की आरोपी सरफराज अहमद फूलपुर कस्बे में मौजूद है। इस सूचना पर सरामीर थाने के सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार सिंह ने फूलपुर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। सरफराज अहमद गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चुटही का रहने वाला है और इसी थान से हिस्ट्रीशीटर भी है।

वांटेड अपराधी पर यह है आरोप
इस बारे में सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 21 फरवरी 2021 को आरोपी ने गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले रिजवान खान के बड़े भाई से बैनामा करा दिया पैसा मांगने पर हत्या कर शव को तालाब के किनारे फेंक दिया। इसके साथ ही तीन नवंबर 2005 की घटना जिसमें नकदी, गाड़ी लूट का मामला सामने आया और 30 जनवरी 2006 में अबुल लैश की गोली मारकर हत्या में भी आरोपी का नाम सामने आया था। आरोपी पर दीदारगंज थाना, गंभीरपुर, सरायमीर, जहानागंज और फूलपुर थाने में 11 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज थे। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी की UP STF काफी दिनों से तलाश कर रही थी। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने