इमाम ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मचा हड़कंप,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

इमाम ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मचा हड़कंप,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ गोगावल गांव स्थित एक मस्जिद में मुतवल्ली पेश इमाम मौलाना ने रविवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सोमवार की सुबह सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव पीएम के लिए भेंज दिया।

घटना से मौके पर हड़कम्प मचा रहा। काफी प्रयास के बाद भी यह नहीं पता चल सका कि आत्महत्या का कारण क्या है। मृतक की जेब से मिले पेपर से उसकी पहचान हो पायी। 23 वर्षीय अहमद हुसैन पुत्र शमशेर अली निवासी बस्ती छावनी को 15 जून को गुलजारगंज के कठार स्थित मस्जिद की कमेटी द्वारा यहां भेंजा गया था। अचानक रात में उसने फांसी लगी ली। वह क्यों फांसी के फंदे पर झूल गया।लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जांच पड़ताल करते हुए उसके मोबाइल से मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने