लूटे गए ट्रैक्टर को पुलिस ने जीपीएस के मदद से किया बरामद,लूट की घटना में शामिल सात गिरफ्तार

लूटे गए ट्रैक्टर को पुलिस ने जीपीएस के मदद से किया बरामद,लूट की घटना में शामिल सात गिरफ्तार

जौनपुर। बक्शा पुलिस ने सोमवार की रात गढ़ासेनी उटरुकला मोड़ के समीप से लूटे गए ट्रैक्टर को बरामद करते हुए घटना में शामिल सातों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

इन सातों के पास से पुलिस ने ट्रैक्टर के साथ साथ घटना में प्रयुक्त बाइक व बोलेरो बरामद किया। तलाशी के दौरान पुलिस को तमंचा व कारतूस भी बदमाशों के पास से मिला।

थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बदलापुर थाना क्षेत्र के मिरसादपुर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक राहुल निषाद व विकास यादव तेजीबाजार रोड पर गढ़ासेनी उटरुकला मोड़ के पास पहुंचे थे कि बोलेरों एवं बाइक से पहुंचे बदमाशों ने ट्रैक्टर रोककर गाली गलौच देते हुए ट्रैक्टर की चाभी छीन लिया। ट्रैक्टर व चालक की मोबाइल लेकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि विकास यादव हिम्मतपुर ने मोबाइल पर पुलिस को सूचना दी। ट्रैक्टर में जीपीएस सिस्टम होने से उसका लोकेशन सिकरारा थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव में मिला। भारी संख्या में पहुँची पुलिस ने ट्रैक्टर को बरामद कर लिया। घटना में शामिल अमित यादव, कमलेश यादव, पप्पू यादव, मुकेश यादव, आशीष यादव, रमई यादव निवासी सिकंदरा व प्रमोद विश्वकर्मा निवासी पोखरियापुर सिकरारा को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की बोलेरों, बाइक व एक अदद तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। सभी सातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने