आजमगढ़ । जिले के अतरौलिया नगर पंचायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी के सामने सार्वजनिक शौचालय हॉस्पिटल की चारदीवारी के सामने अस्थाई रूप से मकान बनाकर आक्रमण किया गया था । बुलडोजर चलाकर अति क्रमण हटाया गया। बड़ी संख्या में औषधि की दुकानों की भरमार थी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अतिक्रमण किया गया था। अति क्रमण कारियो ने मुख्य गेट इतना जटिल बना दिया गया था कि आने जाने वाले मरीजों को काफी असुविधा होती थी। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा। इसके अलावा केसरी सिंह, चौक, बब्बर चौक ,सड़क के दोनों पटरियों के किनारे अति क्रमण किया गया। 3 घंटे तक नगर में बुलडोजर कार्रवाई की गई।
सैकड़ों दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया गया। वहीं उप जिला अधिकारी बूढ़नपुर नवीन प्रसाद ने बताया कि यह अतिक्रमण हटाने का अनवरत अभियान चलता रहेगा । एस डी एम व अधिशाषी अधिकारी डा लव कुमार मिश्रा ने बताया कि अति क्रमण कारियो को अतिक्रमण हटाने की नोटिस की गई थी। लेकिन लोगो ने इस नोटिस पर ध्यान नहीं दिया। इस मौके पर उप जिला अधिकारी नवीन प्रसाद ,थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ,लेखपाल रामसुंदर राम ,अजीत यादव, प्रभात चंद्र पाठक ,बृजेश कुमार यादव राधेश्याम भारी पुलिस बल मौजूद रहे। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें