जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर सवाई में मंगलवार को हो रहे बाल विवाह को जौनपुर की बाल संरक्षण टीम व पंवारा पुलिस ने मिलकर रोकवा दिया। रामपुर सवाई निवासी एक व्यक्ति अपनी बेटी का विवाह कर रहा था जो नाबालिग है।
वहीं पर दूसरा व्यक्ति भी अपनी नाबालिग बेटी का विवाह करा था। जिसको बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय व पंवारा पुलिस ने मिलकर रोकवा दिया। बाल संरक्षण अधिकारी को सूचना प्राप्त हुई कि रामपुर सवाई गांव में नो दो नाबालिग लड़कियों का विवाह किया जा रहा है। जिसके बाद टीम ने थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया के साथ सक्रियता दिखाते हुए मय शादी रोकवा दी। साभार ए यू।
![]() |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें