आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर सलीम नट को गिरफ्तार किया है। आरोपी सलीम नट पर आरोप है कि 27 मार्च को एक पिकप गोवंश को लादकर वध के लिए ले जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने पिकप वाहन के साथ अभियुक्त सुरेन्द्र यादव और मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया था। जबकि सलीम नट फरार हो गया था। इस मामले की विवेचना अखिलेश चौबे द्वारा की जा रही थी।
आरोपी की तलाश कर रही थी पुलिस
मामले की विवेचना कर रहे लोहरा चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार चौबे ने बताया कि इस मामले में सलीम वांटेड चल रहा था। आरोपी के विरूद्ध न्यायालय ने 25 मई को गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी सलीम नट अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सलीम नट को कांशीराम आवास के सामने मुख्य सड़क मार्ग से हिरासत में ले लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सलीम नट बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। आरोपी कोपागंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में चार मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें