जौनपुर। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के भटौली नहर पुलिया के पास डीजे संचालक ने बारात से लौट रहे तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी। वहीं अन्य थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटनाओं में दो घायल हो गए हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
तेजीबाजार के सेतापुर से बारात महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गई थी। भटौली नहर पुलिया के पास के फरमाइशी गाना न बजाने को लेकर सेतापुर के जिलेदार गौतम व डीजे संचालक के बीच विवाद हो गया। वहां तो किसी प्रकार मामला शांत हो गया। रात में जब तीनों युवक जिलेदार गौतम, दीपक गौतम व आशीष गौतम घर लौट रहे थे। तभी भटौली नहर पुलिया के पास दबंगों ने तीनों को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए नौपेड़वा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए जिलेदार गौतम को बीएचयू रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा ने बताया कि मामले में आशीष गौतम की तहरीर पर दो नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। डीजे पर नाचने को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। उसी को लेकर यह घटना घटी है।
भूमि विवाद में मनबढ़ों ने महिला से की मारपीट
धर्मापुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव निवासी रीता पत्नी रमेश कुमार को दबंगों ने ईंट का चट्टा लगाने को लेकर विवाद में पीटकर घायल कर दिया। चौकी इंचार्ज गौराबादशाहपुर रामजी सैनी ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
महिला से मारपीट में मुकदमा दर्ज
सुइथाकलां। सरपतहां थाना क्षेत्र के कटघर गांव निवासी किरन वर्मा पत्नी शिवमोहन वर्मा की बाउंड्री ट्रैक्टर टाली से क्षतिग्रस्त हो गई। रविवार को कहासुनी के दौरान उक्त महिला के साथ लोगों ने मारपीट कर लिया। मामले में महिला को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा गया। मामले में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट
धर्मापुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिझवार सारंग गांव की उर्मिला पत्नी विजय बहादुर व बेला पत्नी समर बहादुर में आबादी की जमीन पर निर्माण कार्य कराने को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। आरोप है कि विवादित जमीन पर रविवार को एक पक्ष दीवार बनवाने लगा। इस दौरान दोनों पक्षों में गाली-गलौज होते-होते मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को डांट फटकार कर शांत कराया। इस बाबत गौराबादशाहपुर थाने के उप निरीक्षक इष्टदेव पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। मौके पर पुलिस भी गई थी। उचित कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें