भीलवाड़ा । जानू घर में कोई नहीं है, मिलने के लिए आ जाओ.. लड़के को मैसेज मिलते ही देर रात अपनी प्रेमिका का आ धमका। लेकिन यह काम लड़के को महंगा पड़ गया।
परिजनों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। ये पूरा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है।
मिली जानकारी के अनुसार जहाजपुर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए जहाजपुर क्षेत्र के ही एक गांव में रहने वाली विवाहित महिला से हुई थी। जान पहचान दोस्ती में बदल गई और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। उसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। विवाहिता ने अपने बारे में अपने प्रेमी को बताया कि वह शादीशुदा है, लेकिन अपने पति के साथ नहीं रहती है। इसी दौरान प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मैसेज भेजा कि वह घर में अकेली है आ जाओ मिलने के लिए तो पास के गांव में रहने वाला प्रेमी दौड़ता हुआ वहां पहुंचा और रात के समय प्रेमिका के कमरे में आ गया। दोनों बातचीत करने लगे इसी दौरान ससुराल वाले वहां पहुंचे। उन्होंने प्रेमी के हाथ पैर बांधे और उसकी पिटाई कर डाली।
प्रेमी को पकड़ने के बाद में पंचायत ले जाया गया। जहां उससे पूछताछ की गई तो में यही फैसला लिया कि जब दोनों खुश है तो दोनों साथ रह सकते हैं। उसके बाद दोनों को साथ रहने के लिए छोड़ दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में फिलहाल जहाजपुर थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। लेकिन प्रेमी-प्रेमिका और पंचायत के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर वायरल हो रहा है। साभार आईबीसी24.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें