गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में गैंगस्टर सहित 28 मुकदमों में वांछित अपराधी अमित राय को छुड़ाने के लिए थाना का घेराव कर प्रदर्शन के मामले में शनिवार को प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में गैंगस्टर सहित 28 मुकदमों में वांछित अपराधी अमित राय को छुड़ाने के लिए थाना का घेराव कर प्रदर्शन के मामले में शनिवार को प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जोगामुसाहिब निवासी अमित राय पर हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट समेत 28 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे शुक्रवार की रात आठ बजे के आसपास गिरफ्तार कर थाने लायी थी। आरोपी के पिता वर्तमान में ग्राम प्रधान है।
आरोपित के पकड़े जाने की खबर जैसे ही गांव वालों को पता चली तो गिरफ्तारी के विरोध में रात करीब 12 बजे के दरमियान सौ से अधिक महिला-पुरुष करीमुद्दीनपुर थाना पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो ग्रामीण मारपीट पर उतारू हो गए। इसके चलते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज पटक कर वहां से खदेड़ा।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, भांवरकोल, बरेसर थाना की भी पुलिस फोर्स पहुंच गई। गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपित को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुहम्मदाबाद न्यायालय में पेश किया गया। अमित एक कुख्यात अपराधी, जिसके खिलाफ अनेक मुकदमे दर्ज हैं। थाना पर प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर चिन्हित किया जा रहा है। साभार एनएफ।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें