जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अफलेपुर गांव में शनिवार को सरकारी जमीन की पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ग्राम सभा अफलेपुर में आरआरसी सेंटर बनाने का निर्देश शासन से आया था। इसके लिए ग्राम प्रधान राजाराम जायसवाल ने प्रशासन ने सरकारी जमीन की पैमाइश के लिए संपर्क किया था। शनिवार को तहसीलदार शैलेंद्र कुमार, कानूनगो रामचंद्र, लेखपाल रमेश बिंद पुलिसकर्मियों के साथ गांव पहुंचे और जमीन की पैमाइश कर पत्थर गड्डी करने लगे।
इसी दौरान जमीन पर अपना दावा करते हुए गांव के एक परिवार के कुछ लोग पहुंचकर विरोध करने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो राजस्व टीम से भिड़ गए। लाठी लेकर मारने के लिए दौड़ाने और सरकारी जरीब लेकर भागने का आरोप है। मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
वहीं, कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में प्रधान राजाराम जायसवाल का कहना है कि सरकारी जमीन पर एक परिवार ने कब्जा कर लिया है। यह परिवार राजस्व टीम समेत अन्य लोगों को फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है। साभार ए.यू।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/vishalsonkarjnp/status/1672612881307951105?t=d_A3sVjWfAkmgIUJ-TC3xg&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें