मऊ । जनपद में पुलिस ने एक तीन मंजिले मकान में छापेमारी का सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान मकान में कमरे से आपत्तिजनक हाल में महिलाओं और युवतियों को पकड़ा गया।
महिलाओं और युवतियों को पुरुषों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद पुलिस द्वारा उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वही छापेमारी के दौरान कमरों में जोश वर्धक दवाएं तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई हैं। पुलिस की छापेमारी के बाद मकान व आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया था।
दरअसल मऊ नगर कोतवाली अंतर्गत भीटी में स्थित हनुमान नगर में नवनिर्मित एक तीन मंजिलें मकान में काफी समय से सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम गुरुवार को मकान में छापेमारी के लिए पहुंची।
महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की टीम जब मकान में पहुंची और अलग-अलग कमरे का दरवाजा खुलवाई तो कमरे में साड़ी पहनी हुई महिलाएं और सूट पहनी हुई युवतियां पुरुषों के साथ आपत्तिजनक हालत में बेड पर पाई गई।
पुलिस द्वारा छापेमारी किए जाने की सूचना मिलने के बाद मकान में हड़कंप मच गई। फिलहाल पूरी द्वारा मकान के सभी कमरों की एक एक बार करके तलाशी ली गई और तलाशी के बाद कमरे से पकड़ी गई महिलाओं और युवतियों से पूछताछ किया गया।
पूछताछ के बाद बेड पर और कमरे में अलग-अलग स्थान पर रखी गई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। पुलिस द्वारा जोश वर्धक दवाएं और कई अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। बरामद सामान और पकड़ी गई महिलाओं को लेकर पुलिस थाने पर आई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान मालिक की शह पर काफी समय से यहां गंदा काम कराया जा रहा था। फिलहाल गुरुवार को दिनदहाड़े की गई पुलिस छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पकड़े गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साभार वन इंडिया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें