अवैध तमंचे के साथ युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस का बिल्कुल भी नहीं खौफ

अवैध तमंचे के साथ युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस का बिल्कुल भी नहीं खौफ

जौनपुर। जिले के नव युवाओं को चर्चित होने का एक नया शौक चढ़ रहा हैं।इस शौक में नव किशोर कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो रहे हैं। जौनपुर जिला जिसे सिराजे हिंद के नाम से जाना जाता है।

उस धरती के युवा और किशोरों को न जाने कौन सा नया शौक छा रहा हैं कि आए दिन कहीं न कहीं किसी किशोर का आए दिन अवैध तमंचे के साथ फोटो/वीडियो वायरल हो रहा हैं तो कहीं कोई किशोर चर्चित होने की चाह में बड़ा माफिया बनने के लिए किसी बड़े माफिया को गोली मारकर ढेर कर सुर्खियों में छाया रहा है। सवाल यह उठता है कि न जाने इन युवाओं के मस्तिष्क में कौन सा भूत सवार हो गया है जो अपने उज्जवल भविष्य को कहीं किसी ऐसे कोने में दफ़न कर ऐसे खतरनाक गुमनामी की राह पर निकल पड़े हैं जो बेहद चिंतनीय विषय हैं।ऐसी ही एक और फोटो जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक किशोर का अवैध तमंचे के साथ वायरल हो रहा है, जिसकी उम्र मात्र 18 वर्षीय के लगभग बताई जा रही हैं। यह युवक सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मोकलपुर के सुरेन्दर यादव का पुत्र हिमांशु यादव उर्फ हसनू यादव बताया जा रहा हैं जो किसी मित्र साथी के साथ फेसबुक पर अवैध तमंचे के साथ एक फोटो डाला था।बड़ी हैरानी की बात यह है कि भाजपा सरकार में जहाँ बड़े बड़े माफिया/बदमाशों गुंडों की गुंडागर्दी जमीदोंज हो गई, सभी मिट्टी में मिला दिए गए है और कुछ को मिट्टी में मिलाने की कवायदें चल रही हैं, तो वहीं सिराजे हिंद की जमीं पर इन नौजवानों के हाथ में अवैद असलहा कौन और कैसे थमा कर इनका उज्जवल भविष्य अंधकार की तरफ ढकेल रहा है यह अपने में एक बड़ा चिंतनीय प्रश्न है।अवैध तमंचे व अवैध असलहों के साथ किसी भी वायरल फोटो का संज्ञान उत्तर प्रदेश की बहादुर पुलिस बिना समय गवाए क्षण में लेते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर तमंचे को कब्जे में लेते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे ढकेल बड़ी बहादुरी का काम करते हुए खुद की पीठ थपथपाती हैं। क्या पुलिस उक्त नव युवकों के उज्जवल भविष्य के प्रति चिंतित होकर यह जानने की कोशिश करती हैं की अवैध असलहों व तमंचे के साथ पकड़े गए व्यक्ति के पास वह तमंचा कहाँ से और आया, या किन किन माध्यमों से होते हुए युवाओं के हाथ में उनका भविष्य बर्बाद करने वाले ऐसे खतरनाक हथियार थमाऐ जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि पुलिस कभी इतनी गहराईयों की नींव तक जाना ही नहीं चाहती।यदि जिला पुलिस इन अवैध असलहों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ एक मुहिम चला दें तो यह निश्चित है की जौनपुर जिले व इससे सटे आसपास जिले के असलहें बेचने से लेकर बनाने तक के बड़े कारखाने का खुलासा हो सकता है। साभार टीएम।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने