घूस मांगने व घूस न देने पर मारपीट कर थाने में बंद करने के मामले में तीन पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

घूस मांगने व घूस न देने पर मारपीट कर थाने में बंद करने के मामले में तीन पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

जौनपुर। चार्जशीट दाखिल करने के एवज में घूस मांगने व घूस न देने पर मारपीट कर थाने में बंद करने के मामले में स्पेशल जज एससी, एसटी कोर्ट तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना का आदेश थानाध्यक्ष बदलापुर को दिए है।

बदलापुर निवासी कलावती कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपने लड़के किशन कनौजिया को 7 नवंबर 2022 को दस बजे सुबह एक मुकदमे की चार्जशीट का पता लगाने के लिए सीओ बदलापुर आफिस भेजी। सीओ आफिस के पुलिसकर्मी दीपक सिंह कोर्ट में चार्जशीट भेजने के लिए किशन से चार हजार रुपए मांग रहे थे। किशन ने पूरी बात मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। दीपक ने उसका मोबाइल छीन लिया। दो अन्य पुलिस वालों को बुलाकर उसे मारपीट कर थाने पर बंद कर दिया। वह सीओ आफिस गई। वहां उसके लड़के को छोड़ने के नाम पर भी रुपए की मांग की गई। किसी प्रकार लड़के को पुलिस वाले छोड़े। लेकिन उसका मोबाइल रख लिए। मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री,आईजी वाराणसी को प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिसकर्मियों द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का दुरुपयोग किया गया। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया गंभीर मामला पाते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। साभार एचटी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने