संदिग्ध हालात में मिला मृत रिटायर्ड फौजी का शव,परिजनों ने हत्या का जताई आशंका

संदिग्ध हालात में मिला मृत रिटायर्ड फौजी का शव,परिजनों ने हत्या का जताई आशंका

गाजीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के चौजा खास गांव के गो-आश्रय स्थल को जाने वाली सड़क स्थित झाड़ियों में सोमवार की रात संदिग्ध हालात में मृत रिटायर्ड फौजी का शव मिलने सनसनी फैल गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन हत्या की आशंका जताई है।
बिरनो थाना क्षेत्र चीलार गांव निवासी रिटायर्ड रामेश्वर यादव (60) वर्ष 2014 में सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले सिग्नो डाइव कंपनी में ब्रांच मैनेजर पद पर कार्यरत थे। वहां से वह बीते 11 जून को घर आए थे और 12 जून की दोपहर में बाइक से निकले।

पुत्र अश्वनी यादव के पूछने पर उन्होंने बताया था कि शाम पांच बजे तक आ जाऊंगा। जब देर शाम तक नहीं आए तो परिजन परेशान हो गए और तलाश शुरू की। इधर, मध्य प्रदेश जिस कंपनी में तैनात थे, वहां के अधिकारियों द्वारा भी उनका मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया जाने लगा। इसी दौरान पुत्र अश्वनी और परिजनों को रेवरिया के आसपास लोकेशन मिलने की जानकारी हुई।

वे तत्काल मौके पर पहुंचे तो मृत देख रोने-बिलखने लगे। सूचना मिलते ही दुल्लहपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन शव भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र में होने पर घटना की जानकारी भुड़कुड़ाकोतवाल को दी। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की एक पुत्री और दो पुत्र हैं।

मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी और परिजनों रोने बिलखने से शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के पुत्र अविनाश यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया की पिता रामेश्वर यादव 12 जून को दोपहर ढाई बजे को जखनिया कचहरी के लिए निकले थे। चौजा खास गांव स्थित गो-आश्रय स्थल को जाने वाली सड़क स्थित झाड़ी में उनका शव मिला। जानकारी होते ही सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष कमलेश उर्फ भानु यादव, रामनगीना यादव समेत अन्य लोग पहुंचकर हत्या की आशंका जाहिर की।

उन्होंने कहा की साजिश के तहत हत्या की गई। मृतक का मुंह फूल गया था और गर्दन के पास काला था। इस संबंध में कोतवाल तारावती ने बताया कि शव को कोई खरोंच तक नहीं थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। इसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। साभार ए.यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने