अजब गजब। जंगल सफारी का मजा तभी है, जब जानवरों को करीब से देखने को मिले. लेकिन सोचिए कि टाइगर, हाथी और राइनो जैसे यही जानवर अगर आपके बिल्कुल करीब आ जाएं तो क्या होगा? सोचकर कलेजा कांप उठता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टाइगर टूरिस्टों का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं. क्लिप देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा.
ट्विटर पर @Bellaasays2 एकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. आप देख सकते हैं कि जंगल सफारी के लिए निकले पर्यटक एक बस से गुजर रहे हैं. तभी उनकी बस एक ऐसी जगह पहुंच जाती है, जहां कई सारे टाइगर बैठे हुए हैं. बस को अपने करीब आते देख टाइगर अलर्ट हो जाते हैं और उनकी ओर कूच कर देते हैं. कुछ तो बस को पकड़कर खड़े हो जाते हैं. उसके साथ चलने लगते हैं. सोचिए अगर आप अंदर होते तो आपका क्या हाल होता. मगर इसमें बैठे लोगों को बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है. शायद उन्हें पता हो कि टाइगर ट्रेंड हैं और हमला नहीं करेंगे.
कमजोर दिल वालों के लिए यहां जगह नहीं
वीडियो को कुछ घंटे पहले शेयर किया गया है. अब तक इसे 35 हजार बार देखा जा चुका है. 1500 से ज्यादा लोगों के लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, डरे या क्रेजी हैं? जवाब देते हुए दूसरे यूजर ने लिखा, एडवेंचर. कमजोर दिल वालों के लिए यहां कोई जगह नहीं. तीसरे ने कमेंट किया, यह डरावना नहीं है. आप कनाडा में कई जगह ऐसे एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं. एक ने लिखा, ठीक है, अगर वे पहले से ही अपना भोजन कर चुके होते तो यह देखना रोमांचकारी होगा. लेकिन अगर उन्होंने पहले से नहीं खाया होता… तो यह बहुत डरावना होगा.
सुरक्षा में ले जाए जाते हैं टूरिस्ट
बता दें कि अफ्रीका के कई देशों में टाइगर सफारी इतनी ही रोमांचक होती है. आप एशिया के कुछ मुल्कों में भी इसका आनंद ले सकते हैं. टाइगर कुछ तो ट्रेंड होते हैं और आमतौर पर सफारी वाहन पर हमला नहीं करते. क्योंकि उन्हें पता होता है कि ऐसे वाहन रोजाना उनके आसपास से गुजरते हैं. हालांकि, जब पर्यटकों को इनके बीच ले जाया जाता है तो पूरी सुरक्षा होती है. टाइगर को गुस्सा भी आ जाए तो वह हमला न कर पाए, ऐसा इंतजाम किया जाता है. एक्सपर्ट की टीम भी साथ होती है. साभार न्यूज 18.
देखिए वायरल वीडियो 👇
https://twitter.com/Bellaasays2/status/1664324701714300930?t=VWgPPxVX4mU_V6PFWfwM5w&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें