व्यूज की चाहत में महिला ने जान को खतरे में डालकर रेलवे ट्रैक पर किया डांस,लोगों ने लगा दी क्लास- देखें वीडियो

व्यूज की चाहत में महिला ने जान को खतरे में डालकर रेलवे ट्रैक पर किया डांस,लोगों ने लगा दी क्लास- देखें वीडियो

अजब गजब। रील बनाकर तगड़े व्यूज की चाहत में लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. कोई मार्केट में जाकर डांस शुरू कर देता है तो कई बस और ट्रेन में डांस वीडियो बनाना शुरू कर देता है.

इतना ही नहीं कुछ लोग तो जान को खतरे में डालकर रेलवे ट्रैक भी डांस शुरू करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लाख चेतावनी देने के बाद भी कुछ लोग इस तरह की हरकत करते जा रहे हैं. इसी तरह का फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की साड़ी पहनकर रेलवे ट्रैक पर बैठ जाती है और फिर डांस शुरू कर देती है. मगर उसका डांस ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आया. वजह है सेफ्टी रीजन.

रेलवे पटरी पर शुरू किया डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की साड़ी पहनकर डांस रील बनाने रेलवे ट्रैक पर पहुंच जाती है. देखते ही देखते हरियाणवी गाना '420 लंबे-लंबे बाल' बजाकर डांस शुरू कर देती है. लड़की ने व्यूज पाने के लिए इस तरह का वीडियो बनाया लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ गया. लोगों ने वीडियो देख लड़की की जमकर आलोचना शुरू कर दी. कुछ लोगों ने पुलिस से एक्शन की मांग भी कॉमेंट बॉक्स में कर दी है. इससे पहले भी लड़की डांस रील सड़क, रेलवे स्टेशन आदि पर शूट कर चुकी है. लड़की का नाम अवनी बताया जा रहा है.

डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर देखें👇

https://www.instagram.com/reel/Cqam0xbjvpt/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

इस वीडियो को avnikarish नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस एकाउंट पर इस तरह के कई डांस वीडियो पहले भी अपलोड किए जा चुके हैं. वीडियो को देख लोग काफी भडके हुए नजर आ रहे हैं. अल्पेश नाम के यूजर ने लिखा है, 'अवनी जी , रेल की पटरी पर ऐसे विडियो बनाना illegal है. कृपया नियमों का पालन करो.' महेंद्र नाम के यूजर ने लिखा है, 'ये पक्का किसी दिन जेल जाने वाली है.' के गोविंद ने कॉमेंट किया है, 'रोड से अब धीरे-धीरे ट्रेन की पटरी पर आ गई. देखते हैं कहां जाकर रुकेगी.' दीपक गायकवाड़ लिखते हैं, 'ये सेफ नहीं है ऑलरेडी कितने हादसे की खबरें आती हैं. लाइक और व्यूज के लिए जान खतरे में डाल रहे हो.'साभार इंडिया.कॉम

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने