जौनपुर। बदलापुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के भलुआही गांव में सराय त्रिलोकी मोड़ के पास बने अहाते में चोरी की योजना बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस ने चोरों के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस, एक पिलास, पेचकस, हथौड़ी, छेनी व एक बाइक व 1220 रुपये नकद बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि भलुआही रेलवे क्रासिंग पर संदिग्ध वाहन, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सराय त्रिलोकी मोड़ के पास बने अहाते में तीन शातिर चोर चोरी की योजना बना रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ बताए गए अहाते में पहुंचे तो वहां से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोल के पास एक आरोपी को एक तमंचा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें