गाजीपुर । जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। मामला सोमवार की देर रात का है। आरोप है कि पीड़ित 11 वीं की छात्रा के घर के बगल के ही युवकों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है। आरोप है कि किशोरी जब अपने चाचा के घर से लौट रही थी। इसी दौरान सूनसान रास्ते में युवक ने उसे पकड़ लिया और जबदस्ती खेतों में ले गया। वहां उसने वारदात को अंजाम दिया और फिर फरार हो निकला।
मामलें में पीड़ित नाबालिग छात्रा के पिता ने गांव के दो युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, धमकी देने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
गंभीर हालत में रेफर की गई पीड़िता
परिजनों की मानें तो उन्हें किशोरी अचेत अवस्था में मिली। इसके बाद वे एम्बुलेंस से छात्रा को रेवतीपुर सीएचसी ले गए, यहां उसकी हालत गंम्भीर देख चिकित्सक ने गाजीपुर रेफर कर दिया। वहीं इस घटना के बाद से ही परिजनों सहित गाँव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इधर मामलें की गंम्भीरता को देखते हुए सीओ विधि भूषण मौर्य फोर्स के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने मातहतों को आरोपितो को जल्द दबोचने का निर्देश दिया है।
पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि वह अपने परिवार समेत दिल्ली में रहते है। बताया कि गर्मी की छुट्टी के कारण कुछ दिनों पहले वह अपने गांव आया था। यहां उनके लडके की सगाई थी। कुछ काम से उनकी पुत्री अपने चाचा के घर गई थी। काफी देर होने पर जब वह नहीं लौटी, तो वह खोजने लगे। इसी दौरान खेत से चिल्लाने की आवाज आई। मौके पर पहुंचा तो मेरी पुत्री अस्त व्यस्त अवस्था में पडी थी। उसने बताया कि दो युवक उसे चाचा के घर से लौटते समय रास्ते से मुहं बंदकर उठा लिए और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस सम्बन्ध में सीओ विधि भूषण मौर्या ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। साभार डीबी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें