सड़क चौड़ीकरण व नाली निर्माण कार्य का डीएम ने लिया जायजा,मौके पर सिर्फ 6 मजदूर काम करते देख जताई नाराजगी

सड़क चौड़ीकरण व नाली निर्माण कार्य का डीएम ने लिया जायजा,मौके पर सिर्फ 6 मजदूर काम करते देख जताई नाराजगी

जौनपुर। जेसीज चौराहा से लेकर ओलन्दगंज के पहले तक सड़क चौड़ीकरण व नाली निर्माण कार्य पिछले काफी दिनों से चल रहा है। लेकिन काम 25 फीसदी भी पूरा नहीं हो पाया है। मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मौके पर केवल छह मजदूर काम करते हुए पाए गए। जिसे देख डीएम विफर पड़े। उनका कहना था कि इतना बड़ा प्रोजेक्ट केवल छह आदमी समझ से परे है। काम स्लो गति से होने के कारण आने जाने वाले के साथ साथ दुकानदारों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी गति से किए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेंद्र कुमार को निर्देशित किया कि ठेकेदारों द्वारा कार्य में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश नहीं की जायेगी और कार्य में लापरवाही करने की दशा में कड़ी कारवाही की जायेगी। निर्देशित किया कि मजदूरों की संख्या की वृद्धि करते हुए कार्य की गुणवत्ता को मानक के अनुरूप शीघ्र पूर्ण कराए। जिलाधिकारी ने सड़क पर फैली गिट्टी को लेकर भी नाराजगी जतायी। सात ही सफेद रंग की गिट्टी को देखकर उन्होने कुछ सवाल भी किए। नाली एक सीध में न होकर आड़े तिरछे दिखी। इसके बारे में भी डीएम ने जानकारी ली। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने