अजब गजब। सालों पहले जब नोकिया के पुराने फोन में स्नेक्स वाला गेम आप खेलते होंगे, तो आपको बहुत आनंद आता होगा. सांप धीरे-धीरे बड़ा होता जाता है, और फिर अंत में खुद को काट लेता है जिसके बाद गेम ओवर हो जाता है.
पर क्या ये मुमकिन है कि कोई सांप अपने ही आप को काट ले? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी भयानक है. इस वीडियो में एक सांप का सिर उसके धड़ से अलग हो जाता है, उसके बावजूद सिर में जान बची रहती है और वो अपने ही शरीर में जहरीले दांतों को गड़ा देता है.
ट्विटर अकाउंट @OTerrifying पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक सांप अपने ही शरीर को काटता नजर आ रहा है, मगर हैरानी इस बात की है कि उसका सिर, धड़ से अलग हो चुका है. वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया- “देखिए कैसे सिर कटा सांप अपने ही शरीर को काटता है!”
कटे हुए सिर ने किया शरीर पर हमला
वीडियो में एक भूरे रंग का धारी दार सांप नजर आ रहा है, जो दिखने में जहरीला मालूम हो रहा है. उसका सिर धड़ से अलग है, पर उसका बदन जमीन पर रेंग रहा है. सिर एक ओर पड़ा है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे अब उसमें जान ही नहीं बची है पर जैसे ही पूंछ उसके पास आती है, सांप का मुंह खुल जाता है और वो अपने ही शरीर पर दांत गड़ा देता है और उसे तेजी से पकड़ लेता है. स्लो मोशन में इस वीडियो को दिखाया गया है. सांप का मुंह आहिस्ता के खुलता है और दोनों दांत शरीर को जकड़ लेते हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
लाइव साइंस और नेशनल जियोग्राफिक की वेबसाइट्स के अनुसार सांपों में ये आम बात होती है कि वो सिर कटने के बाद भी अपने मुंह से जहर फेंक सकते हैं और हमला कर सकते हैं. ऐसे में सिर कट जाने के बाद भी जानवरों से लेकर इंसानों तक को सांपों के सामने सावधान रहने की जरूरत है. इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने वीडियो देखकर हैरानी जताई है. साभार न्यूज 18.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/OTerrifying/status/1671044727875989504?t=v1BPbdiMat8nHKFZ9BHAPA&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें