प्रापर्टी डीलर हरिकांत यादव की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,6 आरोपी हुए गिरफ्तार

प्रापर्टी डीलर हरिकांत यादव की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,6 आरोपी हुए गिरफ्तार

आजमगढ़। मुबारकपुर में दो दिन पूर्व प्रापर्टी डीलर हरिकांत यादव की गोली मारकर हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में FIR दर्ज की गई थी.

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार और तमंचा भी बरामद किया है. आरोपियों में रमाकांत पांडेय, सुरेन्द्र यादव, पवन कुमार शर्मा, विनोद कुमार मौर्या, राकेश यादव, मोहम्मद शोएब शामल रहे.

जमीनी विवाद में हुई थी हत्या

पुलिस की विवेचना में जमीन के पैसों के लेनदेन की बात सामने आई है. मृतक के भाई हरिकांत यादव को दावत के बहाने सुरेन्द्र यादव पुत्र रमाकांत पांडेय द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सिक्स लेन बिजरवा बुलाया गया. यहां आरोपी सुरेंद्र यादव ने हरिकांत यादव को पीछे से पकड़ लिया. रमाकांत ने हरिकांत को सीने में गोली मार दी. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी.

आरोपी सुरेंद्र व रमाकांत ने बताया, हम सभी 7 लोग प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे. इसमें मुनाफे के रुपए को हम लोग आपस में बांटते थे. लेकिन हरिकांत यादव ने प्रापर्टी डीलिंग में जो फायदा हुआ, उसे सभी के साथ नहीं शेयर किया गया. रुपए नहीं मिलने के कारण प्लानिंग की गई. जहां हरिकांत को रुपयों के हिसाब किताब के लिए बुलाया गया. यहां उसे खिलाया और पिलाया.

नशे की हालत में मारी गोली

आरोपियों बताया, जब हरिकान्त नशे की हालत में हो गया तब हम सभी उसे अपनी कार से बिजरवा सर्विस लेन पुलिया के पास ले गए. जहां शिवालिक हास्पिटल के बगल में रूककर वहां बने पुलिया के लोहे की रेलिंग के पास खड़े होकर बात करने लगे. हरिकान्त यादव नशे की हालत में होने के कारण तुरन्त पैसा देने व हिसाब करने का दबाव बनाने लगा.

इतने में सुरेन्द्र यादव ने उसे पीछे से पकड़ लिया और जिसका सहयोग विनोद कुमार मौर्या और राकेश यादव भी देने लगे. तब तक उन लोगों ने पूर्व से बनाए गए योजना के तहत रमाकान्त पाण्डेय ने तमंचा निकालकर उसके सीने पर फायर कर दिया. गोली लगते ही वह पीछे की तरफ लोहे की रेलिंग से टकराकर सड़क पर गिर गया. साभार डीके।

पकड़े गए हत्यारोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने