आम आदमी पार्टी के नेता को पत्नी ने लड़की के साथ रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों पकड़ा,जमकर किया बवाल,देखे वीडियो

आम आदमी पार्टी के नेता को पत्नी ने लड़की के साथ रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों पकड़ा,जमकर किया बवाल,देखे वीडियो

वायरल न्यूज। कनाडा में आम आदमी पार्टी के एनआरआई विंग के नेता को उनकी पत्नी ने एक लड़की के साथ रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ लिया। वैंकूवर के पार्टी के उपाध्यक्ष जसवंत सिंह अटवाल कमरे में एक लड़की के साथ बिस्तर पर आपत्तिजनक हालात में थे।

इसी दौरान उनकी पत्नी कमरे में पहुंच गई। लड़की के साथ पति को देख पत्नी भड़क गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पत्नी ने लड़की से कहा कि उसे शर्म नहीं आती कि इतने बड़ी उम्र के व्यक्ति के साथ वह संबंध बना रही है। इस पर लड़की ने कहा कि आप नेता ने उसके साथ झूठ बोला था। उसने कहा था कि वह अकेला रहता है। उसका आगे-पीछे कोई नहीं है और सबकी मौत हो गई है। इस पर पत्नी ने लड़की को कहा कि घर में बच्चे के जूते पड़े नहीं दिखाई दे रहे?

पत्नी पति पर चीखने लगी कि जिस घर में तुम रह रहे हो, इसकी किस्तें मैं भर रही हूं। घर का सारा खर्च मैं चला रही हूं और तुम बेटी के बराबर की लड़की के साथ संबंध बना रहे हो। तुम्हें शर्म नहीं आती। लड़की से संबंध बनाने के चक्कर में तुमने अपनी पत्नी और बच्चों को भी मार दिया। यह सुनकर पति सिर पर हाथ रखकर बैठ जाता है। वीडियो पर पत्नी अपने पति पर खूब भड़कती दिखाई देती है। साभार ए यू।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/lakhanmandal5/status/1674131906185814016?t=8Jgfc0V5dkAZupbYkwCkdg&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने