कर्नाटक। कर्नाटक के KGF के एक गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी है। हत्या करने की वजह बना उसका दूसरी जाति के लड़के से प्यार। हालांकि, आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
लड़की का नाम कृति बताया जा रहा है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही लड़के ने भी अपनी जान दे है। केजीएफ गांव में 46 साल के कृष्णमूर्ति की बेटी कृति को गंगाधर(एक दलित लड़का) से प्यार हो गया था। जब ये बात पिता कृष्णमूर्ति को पता चली तो उसने पहले तो बेटी को जोर-जबदस्ती से समझाने की कोशिश की। जब कृति अपनी ही जिद पर अड़ी रही तो कृष्णमूर्ति ने अपनी बेटी की हत्या कर दी।
एक साल था दोनों के बीच थे प्रेमसंबंध
दरअसल केजीएफ के एक गांव में मंगलवार को 46 साल के कृष्णमूर्ति ने अपनी 20 साल की बेटी कृति की गला दबाकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक पिछले एक साल से कृति दूसरी जाति (SC) के एक युवक गंगाधर से प्यार करती थी। दोनों छुप-छुपकर एक-दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन ये बात ज्यादा दिन नहीं छिप सकी। तकरीबन एक साल बाद पिता कृष्णमूर्ति को बेटी के अफेयर के बारे में पता चला और इसी बात को लेकर घर में घमासान हो गया। उस दिन तो पिता ने बेटी को हिदायत देकर छोड़ दिया।
जिद पर अड़ गई थी बेटी
बीते दिन मंगलवार को एक बार फिर पिता और बेटी के बीच इस मामले को लेकर जोरदार बहस हुई। इस बार तो कृति ने पिता से साफ-साफ कह दिया कि वो गंगाधर से अलग नहीं होगी। इसके बाद पिता कृष्णमूर्ति ने अपना आपा खो दिया और कृति की गला दबाकर हत्या कर दी। जब इस बात का पता प्रेमी गंगाधर को चला तो कृति की मौत सदमा वो बर्दास्त न कर सका। गंगाधर पास ही के रेलवे ट्रैक पर गया और चलती ट्रेन के सामने कूदकर उसने आत्महत्या कर ली। इस मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची। मामले की जांच कर रही पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया और पिता कृष्णमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया। साभार खबर इंडिया टीवी।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें