100 मदरसों की मान्यता हो सकती है रद्द,सरकार द्वारा मिलने वाले सरकारी सुविधाएं रुकेगी

100 मदरसों की मान्यता हो सकती है रद्द,सरकार द्वारा मिलने वाले सरकारी सुविधाएं रुकेगी

आजमगढ़। यूडायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डेटा फीडिंग न करने वाले करीब 100 मदरसों की मान्यता रद्द हो सकती है। मदरसों को एक सप्ताह तक का मौका दिया गया है। यह भी कहा गया कि संबंधित मदरसों की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया बढ़ाने के साथ ही उनके खिलाफ अन्य विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बीते दिनों शिकायत हुई थी कि छात्रों की संख्या कम होने के बावजूद फर्जी ढंग से अधिक संख्या दिखाकर योजनाओं का लाभ उठाया जा रहा है। इसे शासन ने गंभीरता से लिया। निर्देशित दिया कि जिस प्रकार परिषदीय विद्यालयों के यू डायस कोड होते हैं और पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की पूरी डिटेल फीड कराई जाती है उसी तरह मदरसा का भी डेटा दर्ज कराएं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने बताया कि मदरसा पोर्टल पर लॉक सभी 387 मदरसों के छात्र-छात्राओं का डाटा फीड कराए जाने का निर्देश है।

सभी मदरसा संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे यू डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की संख्या व कक्षावार डिटेल अपडेट करें। कई बार पत्र भी जारी किया गया लेकिन अब तक 100 मदरसा संचालकों ने फीडिंग नहीं कराई। ऐसे में अब संबंधित संचालकों को अंतिम नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदर सूचना पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। चेतावनी दी गई है कि यदि निर्धारित समय पर फीडिंग नहीं की गई तो संबंधित मदरसे की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने