जौनपुर। बदलापुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं. 12 से सभासद लक्ष्मीनारायण पांडेय उर्फ बबलू से गुंडा टैक्स मांगने वाले को पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
सभासद ने पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा को 28 जून को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि नगर पंचायत चुनाव के दौरान हमारे वार्ड नं. 12 से ही यादवेंद्र तिवारी ऊर्फ पप्पू चुनाव लड़े थे तथा चुनाव हार भी गये थे। वह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। हमसे लगातार गुंडा टैक्स देने का दबाव बना रहा है। न देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। यह भी आरोप लगाया है कि पप्पू तिवारी अवैध असलहे व गांजे की तस्करी भी करता है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। साभार एचटी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें