जौनपुर। जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा विभाग की गठित टास्क फोर्स टीम ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक प्रधानाध्यापक समेत 13 लोग बगैर किसी सूचना के विद्यालय पर अनुपस्थित मिले।
बीएसए ने सभी का वेतन रोक दिया। साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है। पिछले एक सप्ताह से लगातार चल रहे निरीक्षण से शिक्षको में हड़कम्प मचा है। टास्क फोर्स का गठन समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक को मिलाकर बनाया गया है। गुरुवार को विकास खण्ड बरसठी व रामपुर में अभियान चला। जनपदीय टास्क फोर्स ने 83 विद्यालयों का निरीक्षण किया। एक प्रधानाध्यापक, 4 सहायक अध्यापक, 5 शिक्षामित्र व 3 अनुदेशक अनुपस्थित पाये गये। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने प्राथमिक विद्यालय बनगांव पट्टी बदलापुर में स्मार्ट कक्ष का उद्घाटन किया। बीएसए विद्यालय के छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों के अधिगम स्तर में वृद्धि लाया जाय। निपुण लक्ष्य प्राप्त करने व विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं के उपस्थिति एवं ठहराव मे वृद्धि करने तथा शासन की ओर संचालित योजनाओं तथा यू-डायस़, डीबीटी को ससमय पूर्ण किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। बीएसए ने कहा कि शिक्षक समय से स्कूल जाए। खेलकूद गतिविधि को और बढ़ाने की जरुरत है। साभार एचटी।
![]() |
बीएसए जौनपुर,डॉक्टर गोरखनाथ पटेल |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें