आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के बागलखराव पुलिया के पास बृहस्पतिवार को तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं दूसरे को भी पुलिस ने दबोच लिया।
उक्त बदमाश तीन जुलाई को रोडवेज के पास एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से करीब सात लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे। उनके कब्जे से लूट के पौने दो लाख रुपये, दो तमंचे, कारतूस व घटना में प्रयुक्त वाहन और मोबाइल बरामद किए गए। जानकारी के मुताबिक, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र रामसेवक रेडियन्ट कैश मैनेजमेंट सर्विस लि. गोरखपुर में कलेक्शन का काम करते हैं।
तीन जुलाई को कई स्थानों से कैश कलेक्शन करते हुए कुल 7.11,011 रुपये इकट्ठा किए। जैसे ही वी मार्ट से बाहर निकले कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल सटाकर पैसे से भरा बैग झपटा और फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही थी। इसे लिए चार टीमें जांच में लगी थीं।
बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजकुमार सिंह व स्वाट प्रभारी द्वितीय संजय सिंह को सूचना मिली कि लूट में शामिल दो बदमाश बाइक से बाग लखरांव की तरफ आने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद बाइक सवार आए तो उन्हें रुकने का इशारा किया गया लेकिन हड़बड़ाहट में बाइक मोड़ते समय सड़क पर फिसल गई। वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के दाहिने पैर में लगी। पुलिस ने उसे और भाग रहे उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश की पहचान मेंहनगर थाना क्षेत्र के ठोठिया गांव निवासी दिनेश राम उर्फ कल्लू व दूसरे बदमाश महादेव पारा गांव निवासी राजन राम के रूप में की गई। गोली दिनेश राम को लगी है।
राजन के विरुद्ध कुल नौ मुकदमें पंजीकृत हैं। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त राजन ने बताया कि तीन जुलाई को हुई लूट में सात लाख 11 हजार लूटे गए थे। वारदात में कुल आठ लोग शामिल थे। भूमिका के अनुसार रुपयों का बंटवारा किया गया था, जिसमें राजन को एक लाख पांच हजार और दिनेश को 60 हजार रुपये हिस्से के मिले थे। शेष रकम फरार अभियुक्तों के पास है। साभार ए यू।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें