बलिया/जौनपुर। महिला सिपाही ने पति (पुलिस के जवान) समेत चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला थाने की पुलिस केस दर्ज करने के बाद जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
सुखपुरा थाना क्षेत्र के भरतपुरा (हनुमानगंज, हाल-मुकाम बभनौली, थाना गड़वार) निवासी श्रुति उपाध्याय ने महिला थाने में तहरीर दी है। श्रुति के अनुसार उसकी शादी फरवरी 2022 में भरतपुरा निवासी अंकित दूबे के साथ हुई थी। श्रुति की तैनाती वर्तमान में जौनपुर के शाहगंज थाने में तथा सिपाही पति अंकित की पोस्टिंग जौनपुर के ही जफराबाद थाने में है। दोनों लाइन बाजार में किराये पर एक साथ रहते थे। इस दौरान चार माह पहले पुत्र पैदा हुआ।
आरोप लगाया है कि पति का फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव की एक लड़की के साथ शादी के पहले से सम्बंध है। उसके कहने पर ससुराल के लोग दहेज के लिए परेशान करने लगे।
श्रुति के अनुसार 14 अप्रैल को वह बच्चे के साथ मायका चली गयी। इसी बीच आठ जुलाई को अंकित मुझे अपने साथ भरतपुरा ले गया तथा सभी जेवरात को बलिया ले जाकर बेच दिया। इसके बाद मारपीट कर मुझे व मेरे पुत्र को जीप में बैठाकर कुरेजी चट्टी पर छोड़ दिया। 10 जुलाई को पति मायके में भी पहुंच गया और वहां भी मारपीट कर घायल करने के बाद मोबाइल छीनकर भाग गया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि पति व उससे सम्बंध रखने वाली लड़की मुझे रास्ते से हटाने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति अंकित, सास सविता, ससुर अनंत दूबे व देवर शुभम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट व धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें